Posts

Showing posts from November, 2020

ऐसे जाने, ग्राम पंचायत को कितना मिला पैसा, और कहां किया गया खर्च

Image
ऐसे जाने, ग्राम पंचायत को कितना मिला पैसा, और कहां किया गया खर्च अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत सरकार ने आपकी ग्राम पंचायत में किस निर्माण के लिए कितना बजट दिया है, कितना पास करवाया गया है और कितना काम अब तक कराया गया है तो यह आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए एक क्लिक पर जान सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपको निर्माण कार्य में कोई अनियमितता नजर आती है तो आप जनसुनवाई में सीधे शिकायत कर सकते हैं। भारत सरकार ने गाँव-गाँव में विकास कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए इस सुविधा की शुरुआत की है। आप इन तरीकों को अपना कर अपने प्रधान, जिला पंचायत पर भी नजर रख सकते हैं। पूरी जानकारी अंदर पढ़िए ऐसे मिलेगी जानकारी अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर जानकारी के लिए आपको इस वेबसाइट पर पर क्लिक करना होगा  👉👉  यहां क्लिक करें   Plan Year : (वित्तीय वर्ष)- विकल्प में तय करें कि आपको किस साल की जानकारी लेनी है। जैसे 2017-2018, 2016-2017 या 2015-2016। उदाहरण के तौर पर 2017-2018 चुनते हैं, तो अगला विकल्प राज्य का सामने आएगा। State : (राज्य) आपको जिस राज्य के बारे में जानकारी चाहि...