जरूरी सूचना
बैंक अगस्त में लागभग 12 दिन रहेंगे बंद,जरूरी काम समय से निपटा लेंस्रोत:RBI, हिंदुस्तान नोट:छुट्टियों का निर्धारण बैंकों पर निर्भर करता है।अगस्त में रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम बकरीद, और हरितालिका तीज समेत कई राष्ट्रीय और स्थानीय पर्व पड़ रहे हैं। इस कारण अगस्त में बैंक कई दिन बंद रहेंगे। वहीं पांच रविवार भी पड़ रहे हैं। इसके अलावा 8 और 29 अगस्त को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
Comments
Post a Comment